ग्लोबल मार्केट्स में अच्छी-खासी बढ़ोतरी के साथ ही क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज शुक्रवार को उछाल देखने को मिला है. आज भारतीय समयानुसार सुबह 9:31 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 2.26 फीसदी के उछाल के साथ 1.26 ट्रिलियन डॉलर पर है. बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज़ की बात करें तो बिटकॉइन, सोलाना और कार्डानो में अच्छा जम्प आया है.

Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) 2.65% उछलकर $30,510.92 पर ट्रेड कर रहा है. पिछले 7 दिनों में बिटकॉइन में 5.23 फीसदी का उछाल आया है. दूसरा सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 0.80 फीसदी बढ़कर $1,828.38 पर पहुंच गया. क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 46.2 फीसदी है तो इथेरियम 17.6 फीसदी है.

किस क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल

-सोलाना (Solana – SOL) – प्राइस: $41.16, बदलाव: +5.57%

-एवलॉन्च (Avalanche) – प्राइस: $24.17, बदलाव: +5.19%

-कार्डानो (Cardano – ADA) – प्राइस: $0.5911, बदलाव: +4.67%

-पोल्काडॉट (Polkadot – DOT) – प्राइस: $9.81, बदलाव: +4.15%

-ट्रोन (Tron – TRX) – प्राइस: $0.0857, बदलाव: +4.04%

-एक्सआरपी (XRP) – प्राइस: $0.4086, बदलाव: +3.61%

-शिबा इनु (Shiba Inu) – प्राइस: $0.00001116, बदलाव: +3.60%

-बीएनबी (BNB) – प्राइस: $308.07, बदलाव: +2.54%

-डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) – प्राइस: $0.08272, बदलाव: +2.47%

सबसे ज्यादा बढ़ने वाली क्रिप्टोकरेंसीज़

Coinmarketcap के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में Sweet SOL (SSOL), KAKA NFT World (KAKA), और Kaspa (KAS) शामिल हैं. Sweet SOL (SSOL) नाम की क्रिप्टोकरेंसी में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा 735.74 फीसदी का उछाल आया है. दूसरे नंबर पर है KAKA NFT World (KAKA). इसमें 401.37 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है. इसके बाद Kaspa (KAS) में 225.23 प्रतिशत का उछाल आया है.