भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह के आखिरी सत्र में कारोबार की तेज शुरुआत की और सेंसेक्स खुलते ही 56 हजार के ऊपर भाग गया. निफ्टी भी आज 16,800 का स्तर पार करने के मूड में दिख रहा है.
सुबह सेंसेक्स 428 अंकों की तेजी के साथ 56,246 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई, जबकि निफ्टी ने 134 अंकों की बढ़त बनाकर 16,762 पर खुलकर ट्रेडिंग शुरू की. बाजार को शुरुआत से ही पॉजिटिव सेंटिमेंट ने सहारा दिया और निवेशकों ने लगातार खरीदारी जारी रखी. इससे सुबह 9.28 बजे सेंसेक्स 535 अंकों की बढ़त के साथ 56,353 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 148 अंक चढ़कर 16,776 पर कारोबार करने लगा.
इन स्टॉक्स पर खूब लगा रहे दांव
निवेशक आज शुरुआत से ही HCL Tech, Wipro, Infosys, Tech M, Bajaj Finance, TCS, Reliance और SBI जैसी कंपनियों के शेयरों में जमकर निवेश किया और ये स्टॉक्स 2 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर की सूची में आ गए. इसके अलावा Adani Ports, Coal India, Hindalco और Cipla जैसी कंपनियों के शेयरों में भी तेजी दिख रही है.
दूसरी ओर, Ultratech Cement, Shree Cement, Britannia, Asian Paints और NTPC जैसी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दिख रही है, जिससे ये स्टॉक्स टॉप लूजर्स की श्रेणी में आ गए. आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप पर भी 0.8 फीसदी का उछाल दिख रहा है.
आईटी सेक्टर में आज तेज उछाल
आज के कारोबार को अगर सेक्टरवार देखें तो सबसे ज्यादा उछाल आईटी में दिख रहा है. यह सेक्टर अमेरिकी बाजार के प्रभाव में आज 2 फीसदी बढ़त पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा बैंक, पीएसबी और फार्मा में भी आज तेजी दिख रही है. VA Tech Wabag कंपनी के स्टॉक आज 7 फीसदी बढ़त पा चुके हैं, जबकि Deepak Nitrite के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट दिख रही है.
एशियाई बाजार आज हरे निशान पर
एशियाई के अधिकतर शेयर बाजार शुक्रवार सुबह बढ़त पर ट्रेडिंग करते दिखे. सिंगापुर का स्टॉक एक्सचेंज 1.02 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहा था जबकि जापान का निक्केई 1.06 फीसदी की बढ़त पर दिख रहा था. इसके अलावा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी स्टॉक एक्सचेंज पर भी आज सुबह 0.39 फीसदी की बढ़त दिख रही थी.