कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी 2 करोड़ रुपये से कम की जमाराशि वाली एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, नई दरें 1 सितंबर 2022 से लागू हो गई हैं. बैंक ने 390 दिन से 10 साल तक की मैच्योरिटी अवधि वाली एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं.

इसके अलावा अन्य अवधियों की एफडी पर पुरानी ब्याज दरें लागू रहेंगी. बैंक 7-14 दिन वाली एफडी पर 2.50 और 15-30 दिन की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 2.65 फीसदी की दर से ब्याज देना जारी रखेगा. 31 से 90 की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 3.25 फीसदी, 91 से 179 दिन की एफडी पर 3.75 फीसदी, 180 से 363 दिन की एफडी पर 5.00 फीसदी और 364 दिन की एफडी पर 5.25 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं, 365 दिन से 389 दिन की एफडी पर 5.75 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा.

इन टेन्योर्स की ब्याज दर बदली

बैंक 390 दिन से लेकर 23 महीने से कम में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6 फीसदी ब्याज देने का फैसला किया है. पहले इस पर 5.90 फीसदी ब्याज मिलता था. 23 महीने से 2 साल से कम वाली एफडी पर अब 5.90 फीसदी की जगह 6.10 फीसदी ब्याज मिलेगा. 2-10 साल में मैच्योर हो रही एफडी पर 5.90 फीसदी की जगह अब 6 फीसदी ब्याज मिलेगा. गौरतलब है कि बैंक सर्वाधिक ब्याज दर बैंक 23 माह से 2 वर्ष से कम वाली एफडी पर ऑफर कर रहा है.

कम से कम 5,000 का एफडी

बैंक द्वारा वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, ग्राहकों को बैंक में एफडी शुरू करने के लिए कम से कम 5,000 रुपये का निवेश करना होगा. यह पैसा एक निर्धारित समय के लिए लॉक हो जाएगा जिस पर पहले तय ब्याज बैंक की ओर से दिया जाएगा. बैंक ने बताया है कि ग्राहकों के पास ब्याज विड्रॉ करने के कई विकल्प हैं. बकौल बैंक, ग्राहकों को मासिक, त्रैमासिक या सकल ब्याज के विकल्प में से चुनने की सुविधा मिलती है.

आरबीआई द्वारा रेपो रेट के बाद ब्याज दरें बढ़ीं

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा 4 महीनों में रेपो रेट में 1.40 फीसदी की वृद्धि करने के बाद एक तरफ जहां बैंक लोन पर ब्याज बढ़ाकर लोगों की जेब पर भार बढ़ा रहे हैं तो एफडी पर ब्याज बढ़ाकर उन्हें थोड़ा अधिक मुनाफा भी लौटा रहे हैं. कोटक से पहले भी कई आईसीआईसीआई और एचडीएफसी से समेत कई बैंक हाल के समय में अपनी एफडी की ब्याज दरों में बदलाव कर चुके हैं. इसके अलावा बैंक बचत खातों पर भी ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं.