क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज गिरावट देखने को मिली है. भारतीय समयानुसार सुबह 9:47 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 2.22 फीसदी गिरकर 1.00 ट्रिलियन डॉलर रह गया है. बिटकॉइन और इथेरियम समेत लगभग तमाम बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज़ आज लाल निशान में ट्रेड कर रही हैं. इसी तरह यदि अगले 24 घंटों तक गिरावट जारी रहती है तो मार्केट कैप एक बार फिर से 1 ट्रिलियन डॉलर के नीचे चली जाएगी.
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन का प्राइस 2.24 फीसदी गिरकर 21,829.69 डॉलर पर है. दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम का प्राइस पिछले 24 घंटों में 2.78 फीसदी गिरावट के साथ 1,509.01 डॉलर पर पहुंच गया है. बाजार में बिटकॉइन का डोमिनेंस 41.6% है तो इथेरियम का डोमिनेंस 18.3% है.
किस क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल
-एवलॉन्च (Avalanche) – प्राइस: $22.00, बदलाव: -5.81%
-डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) – प्राइस: $0.0646, बदलाव: -4.78%
-कार्डानो (Cardano – ADA) – प्राइस: $0.491, बदलाव: -4.32%
-पोल्काडॉट (Polkadot – DOT) – प्राइस: $7.05, बदलाव: -4.32%
-सोलाना (Solana – SOL) – प्राइस: $38.05, बदलाव: -4.18%
-एक्सआरपी (XRP) – प्राइस: $0.3444, बदलाव: -3.65%
-शिबा इनु (Shiba Inu) – प्राइस: $0.0000112, बदलाव: -3.30%
-ट्रोन (Tron TRX) – प्राइस: $0.06549, बदलाव: -1.96%
-पॉलिगॉन (Polygon – MATIC) – प्राइस: $0.8373, बदलाव: -1.62%
-बीएनबी (BNB) – प्राइस: $254.63, बदलाव: -1.46%
सबसे ज्यादा उछलने वाली क्रिप्टोकरेंसी
Coinmarketcap के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में CareCoin (CARES), MetaversePay (MVP), और DR1VER (DR1$) शामिल हैं. बता दें कि ये वो क्रिप्टोकरेंसीज़ हैं जिनमें 50 हजार डॉलर से अधिक की वॉल्यूम रहती है.
CareCoin (CARES) एक दिन में 301.43 फीसदी बढ़ा है और इसका मार्केट प्राइस 0.000000000062 डॉलर हो गया है. इसके बाद MetaversePay (MVP) में ज्यादा उछाल आया है. यह आज 200 प्रतिशत बढ़कर 0.00000519 डॉलर पर पहुंच गया है. DR1VER (DR1$) आज 138.28 फीसदी के उछाल के साथ 0.05609 डॉलर पर आ चुका है.