भारतीय शेयर बाजार ने पिछले सप्ताह की तेजी को बरकरार रखते हुए सोमवार को जोरदार शुरुआत की. सेंसेक्स सुबह 700 अंकों से ज्यादा की मजबूती पर खुला था जो दोपहर 12.30 बजे भी 572 अंक तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी 176 अंकों की बढ़त पर टिका हुआ है. इस बीच, वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में भी उछाल दिख रहा है.
इन स्टॉक्स ने दिलाई बढ़त
आज के कारोबार में निवेशकों ने शुरुआत से ही Tech Mahindra, HCL Technologies, Wipro, Infosys, IndusInd Bank, Dr Reddy’s और Bajaj Finance जैसे शेयरों पर जमकर दांव लगाया, जिससे ये स्टॉक्स 2.6 फीसदी तक बढ़त पाकर टॉप गेनर की सूची में आ गए. JSW Steel और Tata Motors में भी आज तेजी दिख रही है. आज बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप पर भी शुरुआत से ही 1.3 फीसदी की तेजी दिख रही है.
सभी सेक्टर्स में दिख रही तेजी
सेक्टरवार देखें तो आज के कारोबार में सभी सेक्टर हरे निशान पर दिख रहे हैं. निफ्टी आईटी आज सभी सेक्टर्स की अगुवाई कर रहा है और इसमें 2 फीसदी तक तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल, रियल्टी और मेटल में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिख रही है. आज के कारोबार में Hindustan Copper के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिख रही है. इसी तरह, SBI cards में भी 3 फीसदी का उछाल दिख रहा है.
एशियाई बाजारों में भी दिखी रौनक
एशिया के ज्यादातर शेयर बाजार सोमवार सुबह हरे निशान में खुले और बढ़त पर ट्रेडिंग कर रहे हैं. जापान का निक्केई स्टॉक एक्सचेंज 0.68 फीसदी तेजी पर कारोबार कर रहा है, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 1.25 फीसदी की उछाल पर है. हालांकि, चीन के शंघाई कंपोजिट पर आज सुबह 0.01 फीसदी की मामूली गिरावट दिख रही है. एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों में अभी तक ट्रेडिंग शुरू नहीं हुई है.