अमेरिका सहित जी7 देशों के रूस से सोना आयात पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद सोमवार सुबह सोने और चांदी की कीमतों में उछाल दिखने लगा. सोने का वायदा भाव एक बार फिर 51 हजार की ओर जाता दिख रहा है.
मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 180 रुपये चढ़कर 50,803 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. इससे पहले सोने में ट्रेडिंग की शुरुआत 50,785 रुपये के स्तर पर हुई लेकिन मांग बढ़ने की वजह से जल्द ही इसमें पिछले बंद स 0.36 फीसदी का उछाल दिखने लगा. सोने की कीमत पिछले सप्ताह गिरकर दो सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गई थी.
चांदी की भी चमक बढ़ी
सोने की तर्ज पर आज चांदी की कीमतों में भी बढ़त दिखी और एमसीएक्स पर वायदा भाव 251 रुपये चढ़कर 59,755 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया. इससे पहले चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत 59,730 रुपये भाव पर हुई और मांग में तेजी से जल्द कीमतों में उछाल दिखने लगा. चांदी अपने पिछले बंद भाव से 0.42 फीसदी की उछाल पर ट्रेडिंग कर रही है.
ग्लोबल मार्केट में भी तेजी
ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी की सप्लाई पर असर पड़ने की वजह से आज दोनों ही कीमती धातुओं के भाव में तेजी दिखी. अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर भाव 1,835.57 डॉलर प्रति औंस रहा जो पिछले बंद भाव से 0.21 फीसदी ज्यादा है. इसी तरह, चांदी की हाजिर कीमत 21.39 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई जो पिछले बंद भाव से 1.17 फीसदी ज्यादा है. अन्य कीमती धातुओं में प्लेटिनम का हाजिर भाव 0.5 फीसदी बढ़कर 912 डॉलर प्रति औंस जबकि पैलेडियम का भाव 0.6 फीसदी बढ़कर 1,886.65 डॉलर पर पहुंच गया.
कुछ समय के लिए कीमतों में दिखेगी तेजी
एक्सपर्ट का कहना है कि जी7 देशों की ओर से रूस के सोना आयात पर प्रतिबंध लगाए जाने से कुछ समय के लिए इसकी कीमतों में उछाल आ सकता है. दरअसल, रूस से किसी भी तरह के आयात पर पश्चिमी देश पहले ही प्रतिबंध लगा चुके हैं और सोने पर प्रतिबंधों का खास असर नहीं दिखेगा, लेकिन कुछ समय के लिए ग्लोबल मार्केट इससे जरूर प्रभावित होगा, जिसका असर घरेलू बुलियन बाजार पर भी दिख सकता है.