क्रिप्टोकरेंसी बाजार पर एक बार फिर से लाल रंग छाया है. पिछले 24 घंटों के दौरान ज्यादातर बड़ी करेंसीज़ में गिरावट देखने को मिली है. सोमवार को भारतीय समयानुसार सुबह 9:35 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 1.09 फीसदी की गिरावट के साथ 950.62 बिलियन डॉलर पर है.
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन 1.20 फीसदी गिरकर 21,165.53 डॉलर पर है. पिछले एक सप्ताह में हालांकि यह 5.70 प्रतिशत बढ़त बनाए हुए है. दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम का प्राइस पिछले 24 घंटों में 1.08 फीसदी गिरावट के साथ 1,219.86 डॉलर पर पहुंच गया है. एक सप्ताह में यह भी 12.77 फीसदी बढ़ी हुई है. बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व आज 42.4 फीसदी है तो इथेरियम का प्रभुत्व 15.5 फीसदी है.
डोज़कॉइन ने लगाई बढ़िया छलांग
मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 20 करेंसीज़ की बात करें डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) पिछले 24 घंटों में 10.07 फीसदी उछाल के साथ 0.07478 डॉलर पर है. पिछले 7 दिनों की बात करें तो इसके प्राइस में 27.76 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं, पॉलिगॉन (Polygon – MATIC) में पिछले 24 घंटों के दौरान गिरावट आई है, लेकिन एक सप्ताह में यह 55.89 फीसदी तक उछाल दिखा रही है. इसी तरह शिबा इनु (Shiba Inu) भी आज गिरी है, लेकिन एक हफ्ते में 44.81% ऊपर है.
किस क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल
-डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) – प्राइस: $0.07491, बदलाव: +10.26%
-ट्रोन (Tron TRX) – प्राइस: $0.06791, बदलाव: +4.71%
-कार्डानो (Cardano – ADA) – प्राइस: $0.4991, बदलाव: -0.16%
-बीएनबी (BNB) – प्राइस: $237.82, बदलाव: -0.18%
-शिबा इनु (Shiba Inu) – प्राइस: $0.00001162, बदलाव: -0.31%
-एक्सआरपी (XRP) – प्राइस: $0.3645, बदलाव: -0.44%
-पोल्काडॉट (Polkadot – DOT) – प्राइस: $7.97, बदलाव: -1.57%
-सोलाना (Solana – SOL) – प्राइस: $40.05, बदलाव: -3.38%
-पॉलिगॉन (Polygon – MATIC) – प्राइस: $0.5733, बदलाव: -3.40%
-एवलॉन्च (Avalanche) – प्राइस: $20.16, बदलाव: -4.43%
सबसे ज्यादा उछलने वाली क्रिप्टोकरेंसी
Coinmarketcap के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में GARD Governance Token (GGT), Swerve (SWRV) और Saitama शामिल हैं. GARD Governance Token (GGT) ने पिछले 24 घंटों के दौरान 2864.35 फीसदी का शानदार जम्प लगाया है. फिलहाल इसका प्राइस $0.0007227 स्तर तक पहुंच गया है. Swerve (SWRV) में पिछले 24 घंटों में 691.19% का उछाल आया है. यह वर्चुअल टोकन अब $0.604 पर पहुंच गया है. Saitama में इस समय के दौरान 208.88% की वृद्धि हुई है और इसका प्राइस $0.000000000229 तक आ गया है.