कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हल्के लक्षण के साथ वह कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. मैं उन लोगों से अनुरोध करूंगा जो मेरे संपर्क में आए हैं, वे सभी आवश्यक सावधानी बरतें. बता दें कि प्रियंका गांधी से पूर्व कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी कोरोना संक्रमित हो गईं हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ये जानकारी दी थी. सुरजेवाला के मुताबिक उन्हें हल्का बुखार है. साथ ही उनमें कोरोना के कुछ और भी लक्षण दिख रहे हैं. सोनिया गांधी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.

कांग्रेस के कई और नेता भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. सुरजेवाला के मुताबिक ये वो नेता और कार्यकर्ता हैं जिनसे सोनिया गांधी ने पिछले दिनों मुलाकात की थी. बता दें कि कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल पहले से ही कोविड पॉजिटिव हैं. पिछले साल अप्रैल में राहुल गांधी को भी कोरोना हो गया था.