भारतीय शेयर बाजार लगातार तीन सत्रों में बढ़त बनाने के बाद आज सुबह मुनाफावसूली का शिकार बन गया. सेंसेक्स और निफ्टी आज शुरुआत से ही नुकसान पर कारोबार करते दिखे.
सेंसेक्स सुबह 304 अंकों की गिरावट के साथ 55,622 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई. इसी तरह, निफ्टी भी सुबह 83 अंकों के नुकसान के साथ 16,578 पर खुला. इसके बाद भी बाजार पर मुनाफावसूली हावी रही जिससे बिकवाली ने जोर पकड़ा. निवेशकों की बेरुखी से सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स 400 अंक गिरकर 55,525 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 100 अंक गिरकर 16,560 पर कारोबार कर रहा है.
इन स्टॉक्स में हो रही बिकवाली
निवेशक आज सुबह से ही Sun Pharma, HDFC, Infosys, HCL Tech, Titan, Kotak Bank, Wipro, TCS और Tech M जैसी कंपनियों में बिकवाली कर रहे हैं. इस कारण इन कंपनियों के स्टॉक्स में 1 से 2 फीसदी की गिरावट दिख रही है. लगातार बिकवाली से ये स्टॉक टॉप लूजर की सूची में आ गए हैं. HUL, Cipla और Tata Consumer के शेयरों में भी गिरावट दिख रही है.
आज के कारोबार में PowerGrid, M&M, Tata Steel और NTPC जैसी कंपनियों के शेयरों की खरीदारी हो रही है, जिससे इन कंपनियों के स्टॉक्स टॉप गेनर की श्रेणी में शामिल हो गए हैं. Bajaj Auto, Eicher Motors, Tata Motors में भी तेजी दिख रही है. आज बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप फ्लैट दिख रहे हैं और इन पर कोई बदलाव नहीं हुआ.
आईटी सेक्टर को सबसे ज्यादा नुकसान
आज के कारोबार में सेक्टरवार देखें तो आईटी सेक्टर को आज सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. इस सेक्टर के स्टॉक एक फीसदी तक लुढ़क गए हैं. इसके अलावा फाइनेंशियल और बैंक सेक्टर के स्टॉक्स में भी गिरावट आई है, जबकि ऑटो सेक्टर में आज 1 फीसदी की तेजी दिख रही है. मेटल और रियल्टी सेक्टर में भी आज तेजी दिख रही है.
एलआईसी के स्टॉक्स में आज 2 फीसदी का नुकसान दिख रहा है, जबकि Wockhardt भी 2 फीसदी नुकसान पर ट्रेडिंग कर रहे हैं.
एशियाई बाजारों का मिलाजुला रुख
मंगलवार सुबह खुलने वाले एशिया के ज्यादातर बाजारों में रौनक दिखी लेकिन कुछ जगह बिकवाली हावी है. आज सुबह सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज 0.29 फीसदी के नुकसान पर कारोबार कर रहा, जबकि जापान का निक्केई 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त पर ट्रेडिंग कर रहा. इसके अलावा हांगकांग के शेयर बाजार में 0.31 फीसदी तो ताइवान में 0.47 फीसदी की गिरावट दिख रही है. दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 0.10 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा तो चीन का शंघाई कंपोजिट 0.10 फीसदी के नुकसान पर ट्रेडिंग कर रहा है.