भारतीय शेयर बाजार पिछले सप्‍ताह की तेजी को बरकरार रखते हुए आज जोरदार बढ़त के साथ खुला. सोमवार सुबह के ही कारोबार में सेंसेक्‍स ने 55 हजार का आंकड़ा पार कर लिया, जबकि निफ्टी 16,600 के ऊपर ट्रेडिंग करने लगा.

सेंसेक्‍स सुबह 623 अंक चढ़कर 55,508 पर खुला और कारोबार की शुरुआत की, जबकि निफ्टी ने 176 अंकों की बढ़त बनाई और 16,528 पर खुलकर ट्रेडिंग शुरू किया. निवेशक आज शुरुआत से ही बुलिश नजर आए और जमकर खरीदारी की जिससे सुबह 9.35 बजे सेंसेक्‍स 848 अंकों की बढ़त के साथ 55,732 की ऊंचाई पर पहुंच गया. निफ्टी ने भी 252 अंकों की बढ़त कायम कर 16,604 का आंकड़ा छू लिया.

निवेशक आज यहां लगा रहे दांव

निवेशकों ने आज शुरुआत से ही खरीदारी बनाए रखी जिससे इन्‍फोसिस के शेयरों में 3 फीसदी तक उछाल दिखने लगा. इसके अलावा HCL Tech, Wipro, Titan, Ultratech Cement, Tehch M, M&M, RIL, TCS, और HDFC के शेयरों पर जमकर दांव लगाया जिससे ये स्‍टॉक टॉप गेनर की सूची में आ गए. सेंसेक्‍स की सभी 30 कंपनियों के शेयर आज हरे निशान पर हैं.

बीएसई मिडकैप और स्‍मॉलकैप पर भी 1.4 फीसदी का उछाल दिख रहा है. 3M India कंपनी के शेयर आज सुबह 15 फीसदी की उछाल पर ट्रेडिंग करते दिखे. Unichem Labs में भी 18 फीसदी की तेजी देखी गई.

सभी सेक्‍टर आज तेजी पर

बाजार में अगर सेक्‍टरवार ट्रेडिंग की बात करें तो आज सभी सेक्‍टर में तेजी दिख रही है. सबसे ज्‍यादा 2.5 फीसदी का उछाल आईटी सेक्‍टर में दिख रहा है. इसके अलावा ऑटो और फाइनेंशियल सेक्‍टर में भी 1 फीसदी तक तेजी दिख रही है. पिछले तीन सत्रों से तेज बढ़त बनाने के बाद बाजार में अनिश्चितता का सूचकांक भी गिर गया है. आज ट्रेडिंग के दौरान वोलाटिलिटी इंडेक्‍स में 5 फीसदी की गिरावट आई.

एशियाई बाजार भी बढ़त पर

एशिया के ज्‍यादातर शेयर बाजार सोमवार सुबह बढ़त पर खुले हैं. सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर सुबह के कारोबार में 0.73 फीसदी की तेजी दिख रही है, जबकि जापान का निक्‍केई 1.84 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा हांगकांग के स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर 1.14 फीसदी और ताइवान में 1.23 फीसदी की बढ़त दिख रही है. दक्षिण कोरिया का शेयर बाजार 1.04 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.34 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा है.