भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार सुबह जोरदार शुरुआत की. एक दिन पहले आई बड़ी गिरावट से उबरते हुए आज सेंसेक्‍स और निफ्टी ने बढ़त बनाई. निफ्टी फिर 16 हजार के पार पहुंच गया है.

सेंसेक्‍स ने आज सुबह 722 अंकों की तेजी के साथ 53,514 पर खुलकर ट्रेडिंग शुरू किया, जबकि निफ्टी ने 235 अंकों की तेजी के साथ 16,044 पर खुलकर कारोबार शुरू किया. निवेशकों में आज पॉजिटिव सेंटिमेंट दिखा और बढ़त पर खुलने के बाद खरीदारी पर जोर दिया. निवेशकों के भरोसा जताने की वजह से सुबह 9.25 बजे सेंसेक्‍स 964 अंक चढ़कर 53,756 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 304 अंकों की बढ़त के साथ 16,114 पर ट्रेडिंग करने लगा.

आज के कारोबार में निवेशकों ने शुरुआत से ही Tata Steel, SBI, Axis Bank, IndusInd Bank, Bharti Airtel, Titan, HUL और L&T जैसी कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाया और जबरदस्‍त खरीदारी से ये स्‍टॉक्‍स टॉप गेनर की सूची में आ गए. इन शेयरों में आज शुरुआती कारोबार के दौरान 1.7 फीसदी से 3 फीसदी तक बढ़त दिखी.

बीएसई पर आज सभी 30 शेयरों में तेजी दिख रही है. इतना ही नहीं बीएसई मिडकैप और स्‍मॉलकैप पर भी आज जोरदार बढ़त दिख रही है. इन दोनों इंडिसेज पर 1.7 फीसदी का उछाल दिख रहा है.

मेटल इंडेक्‍स में सबसे ज्‍यादा तेजी

सेक्‍टरवार देखें तो आज के कारोबार में सभी सेक्‍टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्‍यादा बढ़त मेटल इंडेक्‍स ने बनाई है, जो 3 फीसदी उछाल पर दिख रहा है. इसके अलावा ऑयल एंड गैस, पीएसयू बैंक और फार्मा सेक्‍टर के शेयरों में भी 2 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है. इरोज इंटरनेशनल के शेयरों में आज 4 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है.

एशियाई बाजारों ने दिखाया दम

अमेरिका और यूरोप में गिरावट के बावजूद आज सुबह खुलने वाले एशिया के सभी प्रमुख शेयर बाजारों में तेजी दिखी. सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज 1.32 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा, जबकि जापान का निक्‍केई 1.02 फीसदी की तेजी पर है. हांगकांग के शेयर बाजार में 1.74 फीसदी का उछाल दिख रहा तो ताइवान का स्‍टॉक एक्‍सचेंज 0.50 फीसदी की ऊंचाई पर है. इसके अलावा दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार में 1.52 फीसदी की तेजी दिख रही, जबकि चीन का शंघाई कंप‍ोजिट 0.33 फीसदी की उछाल पर ट्रेडिंग कर रहा है.