भारतीय शेयर बाजार पिछले सप्ताह की लगातार गिरावट से उबरकर आज तेजी की राह पर लौटता दिख रहा है. आज सुबह के कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी ने बढ़त बना ली थी.
सेंसेक्स सुबह 152 अंकों की तेजी के साथ 52,946 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 63 अंकों की तेजी के साथ 15,845 पर खुलकर ट्रेडिंग शुरू किया. इसके बाद निवेशकों का बाजार पर भरोसा बढ़ा और उन्होंने जमकर खरीदारी कर शुरू कर दी. इससे सुबह 9.27 बजे सेंसेक्स 483 अंकों की मजबूत उछाल के साथ 53,276 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 155 अंकों की तेजी के साथ 15,930 पर ट्रेडिंग करने लगा.
आज इन स्टॉक्स पर लगा रहे दांव
आज शुरुआती कारोबार में ही निवेशकों ने L&T, Tata Steel, Maruti जैसी कंपनियों के शेयरों पर जमकर दांव लगाया और खरीदारी से इन कंपनियों के स्टॉक टॉप गेनर की सूची में आ गए, जबकि Ultratech, TechM, Airtel जैसे स्टॉक्स में जमकर बिकवाली हुई जिससे ये टॉप लूजर बन गए. आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप पर भी 1 फीसदी की तेजी दिख रही है.
इन सेक्टर्स में दिखी तेजी
अगर सेक्टरवार मार्केट की बात करें तो आज के कारोबार में मेटल, ऑटो, रियल्टी, एनर्जी और पीएसबी सेक्टर के शेयरों में खूब तेजी दिख रही है. इन सेक्टर्स के स्टॉक 1 से 2 फीसदी उछाल के साथ ट्रेडिंग कर रहे हैं. इसके उलट फार्मा, एफएमसीजी और आईटी सेक्टर की कंपनियों में आज गिरावट देखी जा रही है. आज अंबुजा सीमेंट और एसीसी के शेयर करीब 6 फीसदी उछाल के साथ ट्रेडिंग करने लगे, क्योंकि अडाणी की ओर से इन कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने की बात कही गई है.
हरे निशान पर खुल एशियाई बाजार
एशिया के ज्यादातर शेयर बाजार सोमवार की सुबह बढ़त के साथ खुले हैं. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर 0.55 फीसदी की तेजी दिख रही है, जबकि जापान का निक्केई स्टॉक एक्सचेंज 1 फीसदी उछाल के साथ कारोबार कर रहा. हांगकांग के शेयर बाजार में 0.68 फीसदी तो ताइवान के शेयर बाजार में 1.04 फीसदी की तेजी दिख रही है. दक्षिण कोरिया का एक्सचेंज भी 0.11 फीसदी की बढ़त पर ट्रेडिंग कर रहा, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.10 फीसदी बढ़त पर है.