देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी और लू ने रविवार को लोगों को बेहाल कर दिया. दिल्ली की भीषण गर्मी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राजधानी के कई इलाकों में पारा 49 डिग्री सेल्सियस पार चला गया. हालांकि, आज इस भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है, क्योंकि आज बारिश के साथ-साथ आंधी की भविष्यवाणी की कई है. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में रविवार को भीषण गर्मी और लू का प्रकोप रहा. उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुंगेशपुर में पारा जहां 49.2 डिग्री सेल्सियस को पार गया, वहीं दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 49.1 डिग्री दर्ज किया गया.
दिल्ली में 49 पार पहुंचा पारा
मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे और सोमवार और मंगलवार को हल्की बारिश हो सकती है. इतना ही नहीं, तेज हवा चलने की वजह से दिल्ली का पारा भी गिर सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को दिल्ली के मुंगेशपुर और नजफगढ़ इलाके में तापमान 49 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. वहीं, नजफगढ़ में 49.1℃, मुंगेशपुर में 49.2 ℃, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 48.2 ℃, पालम में 46.4 ℃ और लोधी रोड में 45.8℃ तापमान दर्ज किया गया. दिल्ली में गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
गर्मी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सफदरजंग वेधशाला जहां के आंकड़ों को दिल्ली का मानक माना जाता है, वहां भी अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह इस साल अब तक का सबसे अधिक तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था. वहीं, शुक्रवार को वहां अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रहा था. गौरतलब है कि 27 मई 2020 को सफदरजंग में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली के पास स्थित हरियाणा के गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 48.1 डिग्री दर्ज किया गया जो 10 मई 1966 के 49 डिग्री सेल्सियस के बाद सर्वाधिक है.
सोमवार और मंगलवार को राहत
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पंजाब और हरियाणा के ऊपर बने चक्रवाती संचरण की वजह से मानसून पूर्व की गतिविधियां होंगी. इसकी वजह से सोमवार और मंगलवार को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. आईएमडी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. कमजोर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश की कमी रही और दिल्ली में वर्ष 1951 के बाद से इस बार अप्रैल सर्वाधिक गर्म रहा. इस साल अप्रैल में औसतन अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
20 मई तक लुका-छिपी का दौर
आईएमडी के अनुसार, 16 मई यानी सोमवार से दिल्ली के मौसम में कुछ बदलाव आ सकता है. 16 मई को दिनभर बादल छाए रह सकते हैं और प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा 17 मई यानी मंगलवार को भी दिल्ली के अधिकांश इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार 18, 19 और 20 मई को भी बादलों की लुका छिपी का दौर चल सकता है. बता दें कि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ और कम बारिश के कारण दिल्ली में 1951 के बाद अप्रैल दूसरी बार सबसे गर्म माह दर्ज किया गया था.
अप्रैल के आखिर में लू की वजह से शहर के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 46 से 47 डिग्री तक पहुंच गया था. दिल्ली में अप्रैल के महीने में महज 0.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि मासिक औसत 12.2 मिलीमीटर है. मार्च महीने में भी यहां बारिश नहीं हुई जबकि मासिक औसत 15.9 मिलीमीटर है। आईएमडी ने मई में भी सामान्य से अधिक तापमान होने का पूर्वानुमान लगाया है. आईएमडी के मुताबिक, अधिकतम तापमान करीब 40 डिग्री होने और कम से कम सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक तापमान होने पर लू की घोषणा की जाती है. गंभीर लू घोषित करने के लिए अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 6.4 डिग्री अधिक होना चाहिए.