शेयर बाजार में पिछले कुछ महीनों से नरमी है. वर्ष 2022 की शुरुआत में तो स्टॉक मार्केट में अच्छी तेजी आई थी, लेकिन वह बरकरार नहीं रही. रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण बदली वैश्विक परिस्थितियों और महंगाई में बढ़ोतरी ने शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक लगा दिया. हालांकि, बाजार में गिरावट के बावजूद कुछ शेयर्स अब भी अच्छा रिटर्न दे रहे हैं. वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में 90 शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
इन 90 मल्टीबैगर स्टॉक्स में सेजल ग्लास का नाम भी शामिल है. इस स्मॉल कैप शेयर ने पिछले छह महीनों में ही अपने निवेशकों के वारे-न्यारे कर दिए हैं. सेजल ग्लास का करंट मार्केट कैप 250 करोड़ रुपये है. बुधवार को इस शेयर का ट्रेड वॉल्यूम 1615 रहा था. इस तरह यह एक लो फ्लॉट स्टॉक है. सेजल ग्लास स्टॉक का 52-वीक हाई 515 रुपये है और इसका 52-वीक लो 13 रुपये है.
दिया है मल्टीबैगर रिटर्न
सेजल ग्लास के शेयर में पिछले काफी दिनों से बिकवाली हावी है. पिछले एक महीने में यह शेयर करीब 40 फीसदी गिर चुका है. महीने भर में ही यह 399 रुपये के स्तर से 245 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है. वर्ष 2022 में अब तक यह स्टॉक 850 फीसदी उछल चुका है. एक साल में इस शेयर ने 1,665 फीसदी मल्टीबैगर रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. इसी तरह छह महीने में यह शेयर 1700 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. छह महीने पहले इस शेयर का भाव ₹13.65 था, जो बढ़कर अब ₹244.90 (Sezal Glass Share Price) हो चुका है.
पिछले छह महीनों की अगर बात करें तो सेजल ग्लास के शेयर ने भारी-भरकम मुनाफा दिया है. वहीं, इस अवधि में निफ्टी ने कोई रिटर्न नहीं दिया है और यह 10.70 फीसदी गिर चुका है. इसी तरह बीएसई सेंसेक्स इस अवधि में 10.85 फीसदी लुढ़क चुका है और बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स में 12.75 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. इसी तरह मिड कैप इंडेक्स ने भी छह महीनों में 16 फीसदी का गोता लगाया है.