सड़क से स्पेस तक अपना जलवा कायम रखने वाले अरबपति कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) ने आखिरकार तकनीक की दुनिया में सबसे बड़ी डील को अंजाम दे दिया. बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद ऑफिशियल तौर पर मस्क ट्विटर के मालिक बन गए हैं.
मस्क ने 14 अप्रैल को ही ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर (करीब 3.30 लाख करोड़ रुपये) की बोली लगाई थी. तब मस्क ने कहा था कि यह उनकी आखिरी और सबसे बेहतर बोली है. हालांकि, इसे ही अंतिम मंजूरी भी मिल चुकी है और अब ट्विटर के मालिक एलन मस्क बन गए हैं. उन्हें 54.20 डॉलर प्रति शेयर के मूल्य से कंपनी को अधिग्रहण करने की मंजूरी मिली है.
बोली लगाते ही मचा था बवाल
इससे पहले एलन मस्क ने जैसे ही ट्विटर को खरीदने के लिए बोली लगाई, कई शेयरधारक उनके पीछे पड़ गए. कुछ ने तो इस डील को ‘poison pill defence’ करार दे दिया. इसके बाद कई शेयरधारकों से मस्क व्यक्तिगत रूप से मिले और डील को अंतिम रूप देने के लिए मनाया. इतना ही नहीं मस्क ने वीडियो कॉल पर भी कुछ शेयरधारकों से अपने पक्ष में सहमति देने की अपील की थी. ट्विटर के बोर्ड के साथ बातचीत के बाद आखिरकार यह डील फाइनल हो ही गई.
यूजर्स से की थी अपील
मस्क ने सोमवार को एक ट्विट के जरिये इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स से अपील की थी. उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि मेरे सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर बने रहेंगे, क्योंकि फ्री स्पीच का यही मतलब है. इससे पहले शनिवार को भी मस्क ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स पर भी ट्विटर के जरिये तंज कसा था. बाद में उन्होंने मजाकिया अंदाज में अपने ट्वीट की समीक्षा किए जाने की बात कही थी.
दुनिया को देंगे फ्री स्पीच का मंच
मस्क ने डील फाइनल होने के बाद अपने लिखित बयान में कहा, मैं हमेशा फ्री स्पीच का समर्थक रहा हूं और मैंने ट्विटर में निवेश इसीलिए किया है, क्योंकि इस प्लेटफॉर्म में दुनियाभर में फ्री स्पीच का मंच मुहैया कराने की क्षमता है. मेरा मानना है कि किसी भी लोकतांत्रिक समाज के लिए फ्री स्पीच का मंच होना बेहद जरूरी है. ट्विटर में असाधारण क्षमता है और मैं इसे अनलॉक करूंगा.
हर यूजर को मिल सकती है नीली टिक
ट्विटर पर किसी यूजर के लिए नीली टिक पाना काफी रोमांचकारी होता है. एलन मस्क की मानें तो अब हर यूजर का अकाउंट नीली टिक वाला होगा. उन्होंने पहले ही कहा था कि मैं ट्विटर को प्राइवेट करना चाहता हूं. अगर मेरी बोली सफल होती है तो स्पैम बोट्स को हरा दूंगा. इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद हर यूजर को ऑथेनटिकेट किया जाएगा.
एडिट बटन भी मिलेगा
टेस्ला के को-फाउंडर और अब ट्विटर के मालिक मस्क ने कहा था कि इस प्लेटफॉर्म पर जल्द ही एडिट बटन भी होगा. उन्होंने ट्विटर पर एडिट बटन को लेकर एक पोल भी कराया था. इसका मकसद किसी भी ट्वीट में होने वाली गलतियों को सुधार करना था. हालांकि, ट्विटर पहले ही कह चुका है कि उसके प्लेटफॉर्म पर जल्द एडिट बटन लाया जाएगा.