रूस-यूक्रेन संकट के चलते क्रूड ऑयल की कीमतें 100 डॉलर तक पहुंच गई हैं. लिहाजा देश में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का संकट मंडराने लगा है. माना जा रहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के चलते फिलहाल फ्यूल प्राइस नहीं बढ़ाई जा रही हैं. हालांकि कुछ बड़े शहरों में कीमतों में बदला हुआ है.
सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को चेन्नई सहित कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव किया है. यूपी के लखनऊ में जहां तेल के दाम सस्ते हुए, वहीं नोएडा में कीमतें बढ़ गईं हैं.
तेल कंपनियों ने करीब चार महीने से दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि, मुंबई में अब भी पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा 110 रुपये प्रति लीटर के आसपास बनी हुई है. शुक्रवार को चेन्नई में पेट्रोल 11 पैसे महंगा हुआ, जबकि नोएडा में 13 पैसे की बढ़ोतरी की गई है.
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली पेट्रोल 95.41 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 101.51 रुपये और डीजल 91.53 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में हुआ फेरबदल
– गुरुग्राम पेट्रोल 95.90 रुपये और डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा पेट्रोल 95.64 रुपये और डीजल 87.14 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर पेट्रोल 107.06 रुपये और डीजल 90.70 रुपये प्रति लीटर
– पटना पेट्रोल 106.44 रुपये और डीजल 91.59 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ पेट्रोल 95.13 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर
हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है.