रेलवे की ओर से उत्तर प्रदेश के खास शहरों के लिए दैनिक अनरिजर्व स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. उत्तर रेलवे की ओर से यूपी के उतरेटिया-सुलतानपुर के बीच दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04108/04107 का संचालन किया जा रहा है. इस ट्रेन के संचालित होने से हर रोज बड़ी संख्या में यात्रियों को सुगम रेलसेवा उपलब्ध हो सकेगी.
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार के मुताबिक 04108 उतरेटिया-सुलतानपुर दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 05.12.2021 से अग्रिम सूचना तक उतरेटिया से सांय 05.10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 08.25 बजे सुलतानपुर पहुँचेगी.
वापसी दिशा में 04107 सुलतानपुर-उतरेटिया दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 06.12.2021 से अग्रिम सूचना तक सुलतानपुर से सुबह 07.35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 10.20 बजे उतरेटिया पहुँचेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव
रेलवे के मुताबिक 04108/04107 उतरेटिया-सुलतानपुर-उतरेटिया दैनिक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन मार्ग में बकस, अनूपगंज, रहमत नगर, चन्द्रौली, त्रिवेदी गंज, हैदरगढ, चौबीसां, अकबरगंज, सिंदूरवा, निहालगढ, वारिसगंग हॉल्ट, अधीनपुर, मुसाफिर खाना, शाहगंज तथा बंधुआकलां स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
बताते चलें कि उत्तर रेलवे की ओर से कल भी 14 अनरिजर्व ट्रेनों का संचालन करने की घोषणा थी. यह सभी ट्रेनें जींद, रोहतक, सोनीपत, कुरूक्षेत्र, मेरठ सिटी, खुर्जा, अलीगढ़, बरेली, नज़ीबाबाद, कोटद्वार, मुरादाबाद और सम्भल हातिम सराय आदि के लिए संचालित की जाएंगी. इन ट्रेनों के संचालन से दैनिक यात्रियों को छोटे रूट पर सफर करने में आसानी होगी.