सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार के लिए बेहद खास रहा. बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex)767.00 अंक यानी 1.28 प्रतिशत उछलकर 60,686.69 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का निफ्टी(NSE Nifty)229.15 अंक यानी 1.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,102.75 पर बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 में 25 शेयर तेजी के साथ हरे निशान पर बंद हुए, 5 शेयरों में गिरावट रही.

सबसे ज्यादा टेक महिन्द्रा का शेयर 3.93% उछला. वहीं, सबसे अधिक Bajaj Auto के शेयर में गिरावट रही. Bajaj Auto का शेयर 2.97% तक टूटा.

इन शेयरों में रही तेजी

BSE पर आज टेक महिन्द्रा, HDFC, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट, बजाज फाइनेंस, सनफार्मा, भारती एयरटेल, LT, नेस्ले इंडिया, रिलायंस, ITC, हिन्दुस्तान युनिलीवर, M&M, कोटक बैंक, HCL Tech, TCS, ICICI Bank, अल्ट्रा सीमेंट, डाॅक्टर रेड्डी, HDFC Bank, मारुति, SBI और टाइटन के शेयर में तेजी रही. वहीं, Bajaj Auto, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड और NTPC के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है.

NSE के TOP-5 गेनर्स और लूजर्स

NSE पर आज TOP-5 गेनर्स में टेक महिन्द्रा, हिंडाल्को, विप्रो, HDFC और इंफोसिस के शेयर रहे. वहीं, टाॅप-5 लूजर्स में आज बजाज आॅटो, टाटा स्टील, हीरो मोटर, एक्सिस बैंक और NTPC के शेयर रहे.

IT शेयरों में 2% की उछाल

अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात की जाय तो आज सबसे अधिक आईटी कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखी गई है. IT शेयरों में 2% की उछाल दर्ज की गई. इसके बाद एनर्जी शेयरों में 1.23% की तेजी नजर आई.