आईटी, फाइनेंशियल और फार्मा शेयरों में बिकवाली दबाव के चलते घरेलू शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखी जा रही है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सुबह 10:30 बजे यह 583 अंक की गिरावट के साथ 59,769.23 अंक पर आ गया. इसी के साथ एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) भी 182 अंक की गिरावट के साथ 17834 अंक पर ट्रेड कर रहा था.

सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 लाल निशान पर थे. आज के इंट्राडे कारोबार में Alembic Pharmaceuticals  के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा टूटकर 757 रुपये के आसपास आ गए . बता दें कि कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजे कमजोर रहे है. इसी बीच कंपनी को यूएस एफडीए से भी झटका लगा है. जिसके चलते आज इस शेयर में गिरावट देखने को मिली है.

10 नवंबर को Alembic Pharmaceuticals ने अपने नतीजे घोषित किए थे. जिसके मुताबिक सितंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 49.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 333.37 करोड़ रुपये से घटकर 169.29 करोड़ रुपये पर आ गया है. सितंबर तिमाही में कंपनी के कमाई में भी गिरावट देखने को मिली है औऱ सालाना आधार पर 11 .33 फीसदी की गिरावट के साथ1,292.32 करोड़ रुपये पर रहा था जो कि पिछले साल की दूसरी तिमाही में 1,457.10 करोड़ रुपये पर रहा था.

आज आएंगे इन कंपनियों के नतीजे

आज Tata Steel, Balkrishna Industries, Bharat Dynamics, Engineers India, Godrej Consumer Products, HUDCO, Natco Pharma, NHPC, NMDC, Power Finance Corporation, Prestige Estates Projects, RailTel Corporation, Suryoday Small Finance Bank और Zee Entertainment Enterprises सहित अन्य कंपनियों के सितंबर तिमाही के नतीजे आएंगे.