भारतीय शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज तेजी का रुख देखने को मिला. बंबई शेयर बाजार (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज यानी 25 अक्टूबर 2021 को 145.43 अंक यानी 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 60,967.05 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सजेंच (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी आज 10.50 अंक यानी 0.06 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 18,125.40 के स्तर पर बंद हुआ. आज बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स में दर्ज की गई तेजी के दम पर शेयर बाजार ने लंबी छलांग लगाई. इसके अलावा सभी सेक्टर के स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की गई है.
ऑटो-आईटी में गिरावट के बाद भी बाजार में तेजी
निफ्टी बैंक के अलावा सभी सेक्टर्स के शेयरों में आज गिरावट दर्ज की गई है. निफ्टी बैंक 868.75 अंक की बढ़त के साथ 41192.40 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी आईटी 389.25 अंक गिरकर 35005.40 के स्तर पर पहुंच गया. निफ्टी ऑटो में 1.80 फीसदी यानी 205.80 अंक की कमी दर्ज की गई और ये 11228.20 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई स्मॉलकैप में भी आज गिरावट का रुख देखने को मिला. ये 1.76 फीसदी यानी 500.03 अंक घटकर 27,836.28 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि बीएसई मिडकैप 1.65 फीसदी घटकर 25,144.73 अंक पर बंद हुआ.