प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से अमेरिका की तीन दिन की यात्रा पर रवाना हो रहे है और रविवार को लौटेंगे. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 24 सितंबर को वॉशिंगटन में मुलाक़ात करेंगे.
उन्होंने बताया कि यह एक व्यक्तिगत मुलाक़ात होगी जिसमें व्यापार, निवेश और रक्षा-सुरक्षा जैसे मामलों में द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने पर विचार-विमर्थ होने की उम्मीद है.
जो बाइडन के कार्यकाल में पहली बार अमेरिका जा रहे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव श्रृंगला सहित अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं.
मीडिया को इस संबंध में जानकारी देते हुए श्रृंगला ने कहा कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडन के बीच द्विपक्षीय वार्ता में प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दों के अलावा चरमपंथ और आतंकवाद से निपटने के उपायों और समाधान पर भी चर्चा होने की उम्मीद है.
उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक के दौरान दोनों नेता अफ़ग़ानिस्तान के हालिया और मौजूदा घटनाक्रम पर भी चर्चा कर सकते हैं.
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाक़ात करेंगे. अमेरिकी नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी 24 सितंबर को वॉशिंगटन में क्वाड में अपने पहले व्यक्तिगत शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे. क्वाड शिखर सम्मेलन में वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. वही, वॉशिंगटन में अपने कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी 25 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करेंगे.
विदेश सचिव श्रृंगला ने कहा कि वॉशिंगटन में पीएम मोदी प्रमुख अमेरिकी कंपनियों के कई शीर्ष अधिकारियों से भी मिलेंगे. इससे पहले पीएम मोदी तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में सितंबर 2019 में अमेरिका गए थे. उस समय उन्होंने ह्यूस्टन में हाउडी-मोदी कार्यक्रम को संबोधित किया था.