पंजाब सरकार ने दस जिलों के 17 सरकारी स्कूलों का नाम बदल कर स्वतंत्रता संग्रामियों और शहीदों के नाम पर रख दिए हैं. इस बाबत सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. इन जिलों में संगरूर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, होशियारपुर, एस.बी.एस. नगर, तरनतारन, अमृतसर, एस.ए.एस नगर और फ़तेहगढ़ साहिब शामिल हैं. पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह दिशा-निर्देशों पर अमल करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में हुई एक उच्च स्तरीय मीटिंग दौरान इन स्कूलों का नाम बदलने का फ़ैसला लिया गया था.

इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि संगरूर जिले के चार स्कूलों के नाम बदलकर स्वतंत्रता संग्रामियों और शहीदों के नाम पर रखे गए हैं जिनमें सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल धूरा का नाम बदलकर गदरी बाबा ठाकुर दास जी सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल धूरा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मगढ़ का नाम शहीद सिपाही स. मुकुंद सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मगढ़, सरकारी माध्यमिक स्कूल कलौदी का नाम बदलकर स्वतंत्रता सेनानी स. बाजा सिंह सरकारी माध्यमिक स्कूल और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल छाहड़ का नाम बदलकर स्वतंत्रता सेनानी हरनाम सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल छाहड़ रखा गया है. ऐसे ही कई स्कूलों के नाम शहीदों के नाम पर रखे गए है.